कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गरदाहा में जूनियर प्रीमियर लीग JPL मैच का आयोजन कराया गया गरदाहा मठ के समीप जिसमें ओपनिंग मैच अधवरा बनाम रामबांध के बीच खेला गया।इस मैच के मुख्य अतिथि खुटहेरिया पंचायत BDC अभिनंदन शर्मा ने विधवत रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।
जिसमें रामबांध के टिम पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया अधवारा के टिम अपने निर्धारित 8ओवर में 4 विकेट खोकर 76रन बनाई
जिसमें अभिषेक का 24रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा जवाबी पारी खेलने उतरी रामबांध के टीम अंतिम गेंद पर एक गेंद पर एक रन चाहिए था जिसमें बॉलर द्वारा वाइट गेंद फेंका गया जिससे कि मैच जीत दर्ज कर ली रामबाध के टीम के तरफ से ऋतिक कुमार मैन ऑफ द मैच 14गेंद पर 31रन बनाकर टीम को विजई बनाई
वहीं मंच संचालन सूरज कुमार के द्वारा किया गया
जबकि एम्पायर अमर कुमार सकेंद्र कुमार साथ ही स्कोरर। सतीश कुमार
मौके पर उपस्थित शिक्षक प्रमोद पूरी अरुण कुमार संजय सिंह dr शैलेन्द्र कुमार संजीव कुमार सोनल कुमार धमेंद्र कुमार रितेश कुमार आदि उपस्थित थे


70 total views, 1 views today