
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव*
गढ़वा जिला के कांडी पंचायत मुखिया विजय राम के 22 वर्षीय छोटे भाई उदय राम के आकस्मिक निधन हो गया। इस बार कांडी में चैती नवरात्र व रामनवमी के भव्य जुलूस के जिम्मेवारी कांडी मुखिया को ही दी गई हैं रविवार को कांडी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में मुखिया विजय राम भव्य कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे कि घर से भाई की तबीयत खराब होने की सूचना मिली परिजनों द्वारा आनन फानन में उदय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर घटना की खबर मिलते ही कांडी पुलिस भी मौके पर पहुंची कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने शव को पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों से बात किया परन्तु परिजन पोस्टमार्टम नहीं करने पर पड़ डटे रहे । अंततत परिवार वालों को लिखित आवेदन के आधार पर शव को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे गई।
105 total views, 1 views today