
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव*
गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के लोका गांव में 09 अप्रैल बुधवार को रात्री 8 बजे चैता दोगोला कार्यक्रम का आयोजन बाबा लोका राज नवयुवक संघ के द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम में बिहार के ब्यास तेरे नाम लहरी ओर बिहार ब्यास विकाश तूफानी के बीच दोगोला मुकाबला होगा। वहीं नवयुवक संघ कमिटी के अध्यक्ष सुनील पासवान ने कहा की दोनों भोजपुर के प्रसिद्ध व्यास के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा आयोजन समिति की ओर से इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है और गांव में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है वहीं कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील पासवान ने जानकारी दी कि इस बार के दुगोला चैता में बिहार के दोनों व्यास अपनी अपनी प्रस्तुति और गायन शैली के लिए खास से प्रसिद्ध है ऐसे में श्रोताओं को एक यादगार सांस्कृतिक संध्या मिलने की पूरी उम्मीद है वहीं संघ कमिटी के लोगों ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित दुगोला चैता केवल मनोरंजन के माध्यम नहीं बल्कि हमारे लोग संस्कृति परंपरा और भक्ति भावना को जीवंत करने का प्रयास है इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है उन्होंने गांव के सभी लोगों युवा वर्ग बुजुर्गों और महिलाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस अद्भुत कार्यक्रम का आनंद ले । आयोजकों को का कहना है कि यह कार्यक्रम लोक गायन की परंपरा को सहने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है जिसमें हर वर्ग के लोग किया कार्यक्रम लोक गायन की परंपरा को सजाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है
157 total views, 1 views today