*चैता दुगोला का फिता काट कर मुखिया ने किया उद्घाटन*
भवनाथपुर भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज
पंडरिया पंचायत स्थित अधौरा गांव में मांडर महारानी परिसर में शनिवार को चैता दुगोला का आयोजन किया गया.
जिसका शुभारंभ पंडरिया पंचायत मुखिया गायत्री देवी, थाना प्रभारी रंजनी रंजन, समाजसेवी अजय वर्मा, जेएमएम नेता लालू राम, पूर्व बिससुत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा,अनिल कुमार चौबे, मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फिता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर मुखिया गायत्री देवी ने कहा आज बड़े ही हर्ष का दिन है कि हम सभी लोग भगवान राम के जन्मोत्सव मनाने को लेकर एकत्रित हुए हैं. कहीं हम सभी को भगवान राम के आदर्श को अपने जिवन मे उतारें तभी हमलोग का जिवन सफल होगा. कहीं की मंदिर परिसर में चैता दुगोला का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोग मिलकर सौहार्द के साथ एकजुटता का परिचय दे.
चैता दुगोला का महामुकाबला बिहार के दो जिला के ब्यास के बिच हुआ. अरवल जिला के श्री कांत ब्यास तथा आरा जिला के श्याम बाबू के बिच हुआ.
दोनों के बिच कड़ा मुकाबला के पश्चात निर्णायक सपा नेता उमेन्द्र यादव व सरैया गांव निवासी महेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से अरवल जिला ब्यास श्री कांत को विजेता घोषित किया.
कार्यक्रम में आए हुए अतिथि थाना प्रभारी रंजनी रंजन, जेएमएम नेता लालू राम , समाजसेवी अजय वर्मा, ब्रजेश सिंह, मनोज यादव, श्री वंशीधर नगर के भाजपा नेता लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे,ओम प्रकाश गुप्ता,केतार के अजय वर्मा, सहित अन्य लोग को बुके देकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मांडर महारानी पुजा कमिटी के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनिल कुमार चौबे,अमित यादव, शुक्ला कुमार, राजेंद्र यादव, अरूण गुप्ता, महेन्द्र पासवान, भानु गुप्ता, मनोज यादव, सहित सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
Read Time:3 Minute, 2 Second
