चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी : ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को खरौंधी थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन के लोग शामिल हुए। बैठक मे शामिल लोगों को ईद,वासंतिक नवरात्र तथा रामनवमी को आचार संहिता तथा सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के तहत मानने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा की ईद तथा रामनवमी के दौरान आचार संहिता का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम आयोजित करें ताकि चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। उन्होंने लोगों से कहा की जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध लोग अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेवारी लेते हुए विशेष कर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें। जहां भी गड़बड़ी की संभावना हो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने रामनवमी के जुलूस, ईद की नमाज से संबंधित पूरी जानकारी त्वरित थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा की शांति भाईचारा एवं सद्भावना के साथ त्यौहार मनाएं। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा की सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने तथा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भड़काऊ भाषण ,अश्लील गाने बजाने तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अंचल अधिकारी सुनील कुमार , पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी श्याम सुंदर राम, मुखिया संघ अध्यक्ष सह कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, खरौंधी मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साह, अरंगी मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार यादव,चंदनी मुखिया रामगहन मेहता, रामकृपाल द्विवेदी,प्रविंद गुप्ता,शशि पासवान सहित दोनों समुदायों के लोग उपस्थित थे।
341 total views, 2 views today