खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला साक्षरता समिति के निर्देश के आलोक में प्रखंड साक्षरता समिति खरौंधी के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। बुधवार को स्लोगन लेखन, मेहंदी व पेंटिग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत अरंगी, खरौंधी,चन्दनी,राजी,सुंडी,करिवाडीह, सिसरी,कूपा,मझिगावां, खरौंधी आदि पंचायतों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं को लोक सभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। आकर्षक रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केंद्र है। इस संबंध में खरौंधी प्रखण्ड समन्वयक रंजू गुप्ता ने बताया की स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करना जरूरी है।पंचायत साक्षरता समिति के प्रेरकों, भीटी,साक्षरता कर्मियों के माध्यम से हर गांव व टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसका मतदाताओं पर काफी असर हो रहा है। महिलाओं के साथ साथ घर के सदस्यों को मतदान के महत्व को बताया जा रहा है। मतदान हर मतदाता का मौलिक अधिकार है। इसका हर मतदाता को उपयोग करना है। नए मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह रहता है। पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।समाज के विकास में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान है।ऐसे में हर महिला मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिवार के मुखिया से इसको प्राथमिकता देने की नसीहत दी जा रही ही। मतदान में युवा व महिला मतदाताओं की अहम भूमिका है। लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है। यह अभियान चुनाव तक चलेगा। हर मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझे। मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है।मौके पर प्रेरक सुशील कुमार यादव,पुनमलता कुमारी,संध्या कुमारी,संगीता देवी,रविता कुमारी,लीलावती देवी,ललिता देवी,माया आजाद,रिंकू देवी साक्षरता कर्मी अखिलेश कुमार,कौशल्या देवी,सरिता देवी,सुनीता देवी,उर्मिला देवी,बरती देवी,प्रतिमा,देवी,शोभा देवी,सुजान्ति देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today