पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू जिला के उंटारी रोड थाना परिसर में मगंलवार को रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा शाहू की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रामनवमी व ईद पर्व के अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाली जानी चाहिए। वहीं बैठक में पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने कहा कि त्योहार के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करते हुए आपसी प्रेम भाईचारा सौहार्द वातावरण में संपन्न करें वहीं रामनवमी पुजा समितियों से कहा कि जुलूस मे , असामाजिक तत्वों के लोगों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने कही की अपने अपने बच्चो को सोशल मीडिया से दूर रखें,मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, एस आई सब इंस्पेक्टर असंतोष कुमार रंजक एएसआई साधूचरण दास,जिला पार्षद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह, विस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह,उपप्रमुख खोखन राम ,परीखा मेहता, सुनील सिंह, डॉ जोगी सिंह, अरुण वर्मा, पारस कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।