0 0 Share Read Time:3 Minute, 19 Second श्री राम नवमी पूजा महासमिति जनरल के द्वारा मां काली मंदिर के प्रांगण से जनरल के अध्यक्ष उमेश की अध्यक्षता में भव्य मंगला शोभा यात्रा निकालने का कार्य किया गया शोभा यात्रा का नेतृत्व दौलत सोनी के द्वारा किया गया व्यवस्था का देखरेख संयोजक मुरली श्याम सोनी कोषाध्यक्ष मोहन स्वर्णकार के द्वारा किया गया महाराष्ट्र से आए ढोल पताका कलाकार को महामंत्री रोहित कुमार राजकुमार गुप्ता शनि चंद्रवंशी सूर्य प्रकाश सिंह के द्वारा नेतृत्व किया गया ड्रोन के माध्यम से आसमान में उड़ान भरने वाले बजरंगबली एवं उस कार्य को करने वाली टीम का देखरेख विशाल गुप्ता सुनील कुमार पवन सोनी शनि शर्मा दीनदयाल पासवान अरविंद पटवा के द्वारा किया गया रथ एवं मानव झांकी का नेतृत्व विवेक सिन्हा रॉबिन कश्यप विशाल गुप्ता संजय केसरी मयंक सोनी मनोज पाठक आदि सदस्यों के द्वारा किया गया जनरल के संरक्षक रविंद्र जायसवाल भगत सिंह साहू सूरज गुप्ता विनोद कमलापुरी उमा तिवारी दीपक तिवारी विजय केसरी घूरन राम अनूप सोनी संजय सोनी ब्रजेश उपाध्याय दयाशंकर गुप्ता संतोष केसरी पंकज केसरी मनीष केसरी मनीष कमलापुरी अलखनाथ पांडे नितेश सिंह के नन्द कुमार गुप्ता कमलेश केसरी विजय केसरी सुशील केसरी द्वारा कार्य में सहयोग किया गया अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा बहुत ही अलौकिक दृश्य सनातन धर्म के सभी लोगों ने पूरी हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में भाग लिया बहुत खुशी की बात है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान ने 400 वर्षों के बाद अपने भवन में विराजमान हुए और प्रथम बार रामनवमी पर्व पर पूरे भारत में हर्षोल्लास और उमंग के साथ लोग मना रहे हैं शोभायात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अनेकों रूप में साज सजा कर युतियों ने भाग लिया रामनवमी पूजा महासमिति जनरल समस्त गढ़वा जिला वासियों को रामनवमी पर पर बधाई और शुभकामनाएं देती है एवं समस्त अखाड़ा के पदाधिकारी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करती है सभी के सहयोग से बहुत ही धूमधाम से रामनवमी मनाया जा रहा है अन्य और संस्था से लोग इस शोभा यात्रा में शामिल थे 168 total views, 2 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation रामनवमी पूजा समिति रंका के द्वारा विशाल भंडारा का किया गया आयोजन गढ़वा मे रामनवमी की खुशी बदली मातम में