Read Time:1 Minute, 1 Second
केतार थाना प्रभारी ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला। वहीं थाना प्रभारी रौशन कुमार वर्णवाल ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्वेश्य से सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास दिलाया जा रहा है। फ्लैग मार्च केतार मंदिर से लेकर केतार बाजार होते हुए मस्जिद होते हुए कर्पूरी तक आकर समाप्त हुई। इस दौरान दुकानदारों व आस पास मौजूद लोगों से कहा गया कि अनावश्यक भीड़ से परहेज करने की आवश्कता है। संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु को देखते ही पुलिस को सूचना दे।