Read Time:1 Minute, 19 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना –
प्रखंड के बहियार खूर्द गांव में बिजली के पोल से गिरकर लक्ष्मी कांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद लोगों द्वारा उसे रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार परसवान गांव से श्री बंशीधर नगर तक 11 हजार केवीए तार का मरम्मती कार्य चल रहा है। जिसमें कार्य करने के दौरान शनिवार के दोपहर बहियार खूर्द गांव में पोल से गिरकर लक्ष्मी कांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में प्रभारी कनिया अभियंता अमल राय ने बताया कि मां अमीला कंपनी के देखरेख में परसवान से श्री बंशीधर नगर तक 11 हजार तार का मरम्मती कार्य चल रहा है। जिसमें वह मजदूर कार्य करते समय अचानक पोल से गिर गया है।
162 total views, 2 views today