यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जायेगी कारवाई:- थाना प्रभारी*
धुरकी प्रतिनिधि।। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार धुरकी पुलिस ने एम वी एक्ट के तहत थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एम वी एक्ट के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज दर्जनों दोपहिया वाहनो को जप्त कर एम वी एक्ट के तहत बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, ट्रिपल लोडिंग, रेस ड्राइविंग करने वाले के विरुद्ध चालान हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया। साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि लोग हेलमेट जरूर पहनें, वाहन का जरुरी कागजात अपने साथ लेकर चलें और यातायात नियमों का पालन करें । वाहन चेकिंग में एएसआई संजय सिंह, शैलेंदं यादव, कंप्यूट ऑपरेटर फुलेंद्र कुमार, अनुज कुमार , पुलिस जवान शामिल थे।