गुरुवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के गोदरमाना शाखा में प्रधामंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत शाखा प्रबंधक सूरज कुमार एवं जेएसएलपीएस रंका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता के हाथों से समूह की मृतक सदस्य स्वर्गीय उषा देवी के नॉमिनी पति अजय प्रसाद सोनी को 2 लाख रुपए का चेक दिया गया।इस संबंध में जेएसएलपीएस रंका के बीपीएम मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की शिवम महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य उषा देवी पति अजय प्रसाद सोनी ग्राम गोदरमान पंचायत चुटिया की मृत्यु बीमारी के कारण 23.11.2023 को हो गई थी लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत अपना बीमा कराया था। इसलिए समूह के सभी सदस्य अपना बीमा जरूर कराएं।इस अवसर पे शाखा प्रबंधक सूरज कुमार, रंका बीपीएम मनोज कुमार गुप्ता,एफटीसी सुदामा कुमार रवि,गोदरमाना ग्राम संगठन के अध्यक्ष,सचिव,बैंक सखी किरण कश्यप उपस्थित थी।

Read Time:1 Minute, 28 Second