Read Time:1 Minute, 15 Second
छात्रवृत्ति भुगतान में हो रहे विलम को लेकर छात्रवृत्ति अधिकार मंच गढ़वा द्वारा उपायुक्त महोदय को सौंपा गया मांग पत्र। आज छात्रवृत्ति अधिकार मंच गढ़वा द्वारा उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें B.ed सत्र 2020-2022 के प्रथम वर्ष 2020-21 के लिए छत्रवृत्ति भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर उन्हें अवगत कराया गया। गढ़वा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्याण विभाग के कर्मचारी को आदेश दिया गया एवं 20 मार्च तक छात्रवृत्ति भुगतान की बात की। मौके पर गोपीनाथ सिंह B.ed कॉलेज के विद्यार्थी प्रियांशु गुप्ता, अनिशा गुप्ता, ज्योति श्री, सीखा कुमारी, काजल कुमारी, धनंजय कुमार, पारुल यादव, अरविंद कुमार, रणधीर कुमार एवं राहुल कुमार उपस्थित थे।
1,376 total views, 3 views today