फोर्थ एडिशन में लालगढ़ का लाल किया कमाल।*
राजेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
अफ़सर हुसैन ने झारखंड युवा सदन 2024 में सरकार के सता पक्ष की ओर से जेएसएससी बोर्ड का किया नेतृत्व।_
_सपने देखो, सपने विचारों में बदल जाते हैं और विचार सफ़ल कार्य मे परिवर्तित होते हैं – अफ़सर हुसैन।_
बिश्रामपुर (पलामू): झारखंड युवा सदन 4.0 में तीन दिवसीय कार्यक्रम मे चयनित हुए बिश्रामपुर प्रखण्ड के ग्राम लालगढ़ निवासी सब इंस्पेक्टर उस्मान शेख के सुपुत्र तथा युवा समाजसेवी सह ज़िला पार्षद प्रत्याशी कलाम आज़ाद के छोटे भाई अफ़सर हुसैन। वर्ष 2024 के 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाले झारखंड युवा सदन कार्यक्रम में सरकार की सतापक्ष की ओर से जेएसएससी बोर्ड का नेतृत्व किया तथा परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी मे भी विस्तृत प्रकाश डाला। अफसर हुसैन सदन में मिले दायित्व को बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए पक्ष विपक्ष तथा राजकीय पदाधिकारियों के बीच बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया। जेएसएसी परीक्षाओ मे हमेशा हो रही गड़बड़ियों को संज्ञान में लेते हुए वरीय पदाधिकारियों पर कई करवाई करने को निर्देश दिया। तथा झारखंड के सभी युवाओं को भरोसा दिलाया कि जेएससीसी की आगामी हर परीक्षाएं कदाचार मुक्त तथा कड़ी निगरानी में होगी और परीक्षा मे किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले एजेंसी पर भी कड़ी करवाई की जाएगी। परीक्षा विलंब होने की स्थिति में कई विंदुओ पर भी सुझाव दिया, कोरोना पांडेमिक तथा लीगल एडमिनिस्ट्रेटिव के साथ अन्य कारणो से विलंब हुआ है। साथ ही साथ मिस्टर हुसैन ने सरकार के पक्ष में मानव तस्करी बिल पर भी सरकार के पक्ष में बात को रखा। जबकि विधायक का नेतृत्व कर रहे अन्य युवाओं ने मानव तस्करी विधेयक बिल में कुछ त्रुटियों को गिनाया तथा संशोधन करने का अपनी बात विपक्ष की ओर से रखा। यह झारखंड राज्य में एक बहुत ही जटिल समस्या है इस पर एक कठोर बिल को युवा सदन में पेश किया गया। जिसमें सरकार को ध्यानाकृष्ट कराते हुए बात को रखा। मानव तस्करी को रोकथाम के लिए ह्यूमन ट्रैफिकिंग का पहल पर जोर दिया, जिससे मानव तस्करी रोकथाम मे काफ़ी मदद मिलेगी। अंत में मानव तस्करी विधेयक बिल 2024 सदन में पास किया गया। इसके आलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, बेरोजगारी, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं पर भी बाते रखे। अफ़सर हुसैन बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं वे उनकी प्रारंभिक शिक्षा रोटरी पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज से हुई है वर्तमान में आई.सी.एफ ए.आई. यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहे हैं। वे पढ़ाई के साथ साथ राजनितिक और सामाजिक गतिविधि समझने में भी काफी रुचि रखते हैं। अफ़सर हुसैन अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि
ऐसे सामाजिक हित और राजनितिक प्रतिभा वाले युवाओं को एक राज्य स्तर के मंच पर लाकर राजनिति के बारे में प्रेरित करना है। ताकि राजनीति से जुड़कर समाज और राज्य में बेहतर विजन एवं मुद्दा उठाकर झारखंड का विकास में अहम योगदान दे सकें। इस आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रिसहिंद्र विक्रम सिंह, सांसद सुखदेव भगत, पुर्व सांसद सुबोधकांत सहाय तथा अन्य वरीय अधिकारी मुख्य रूप
612 total views, 3 views today