Read Time:1 Minute, 9 Second
चंद्रवंशी समाज ने जरासंध भवन बनाने का लिया निर्णय
विकास कुमार
मेराल : प्रखंड के पढ़ुआ गांव में चंद्रवंशी समाज की एक बैठक हुई जिसमें विचार विमर्श के बाद गांव में ही जरासंध भवन बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए सर्वसम्मति से निर्माण समिति का गठन किया गया। जिसमें रामपृत राम को अध्यक्ष, छोटन कुमार को सचिव, मनोज कुमार राम को उप सचिव, संजय कुमार को कोषाध्यक्ष, संजय कुमार को उप कोषाध्यक्ष, रोहित राम को उपाध्यक्ष, रौशन कुमार राज को मिडिया प्रभारी, रमेश राम को सूचना मंत्री तथा सदस्य के रूप में नरेश राम, राकेश राम, किशोर राम आदि को बनाया गया है साथ ही 11 लोगों को निगरानी समिति का मेंबर बनाया गया है।
129 total views, 1 views today