0 0 Share Read Time:4 Minute, 55 Second विधानसभा सत्र में उठेगा टेंट डेकोरेटर्स की समस्या, प्रभावित लोगों को मिलेगा न्याय: सत्येन्द्रनाथटेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने विधायक को सौंपा मांग पत्रफोटो- विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी को मांग पत्र सौंपते टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यगढ़वा। शुक्रवार को गढ़वा टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी को मांग पत्र सौंपकर साउण्ड सिस्टम के ऊपर लगे प्रतिबंध में राहत दिलाने की मांग की है। सौपे गए मांग पत्र में टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा गढ़वा जिले में शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रम में साउण्ड बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हम सभी साउण्ड व्यवसायी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते है और ध्वनि प्रदूषण नियम के अनुसार साउण्ड सिस्टम का संचालन के लिए रात दस बजे तक जिला प्रशासन से अनुमति चाहते है। एसोसिएशन के लोगों ने विधायक से कहा कि एक साउण्ड व्यवसायी के साथ कम से कम दस से अधिक लोग जुड़े होते है। साउण्ड सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाने के बाद गढ़वा जिले के करीब चार सौ से अधिक टेंट डेकोरेटर्स से जुड़े पांच हजार से अधिक लोग बेरोजगारी और भूखमरी की स्थिति में पहुंच गए है। मौके पर ही विधायक ने फोन के माध्यम से डीसी और एसडीओ से बात की। विधायक ने कहा कि उनके रहते किसी के साथ कोई नाइंसाफी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के कुछ भ्रष्ट्र अधिकारी दोहरा चरित्र अपना रहे है। कुछ दिनों पर पहले जिला मुख्यालय के बगल में कल्याणपुर के एक होटल में वरिष्ट कलाकार अक्षरा सिंह के आयोजित कार्यक्रम में बड़े-बड़े साउण्ड सिस्टम और डीजे लगाया गया है। प्रशासन के नाक के नीचे साउण्ड सीमा के लिमिट को भी दरकिनार कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से सवलिया लहजे में कहा कि सिर्फ बड़े-बड़े कलाकारों के कार्यक्रम में डीजे बजाने का आदेश है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी सिर्फ टेंट डेकोरेटर्स के तहत अपना व्यवसाय कर रहे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते है। विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नियम सभी के लिए है। एक बाजार में दो भाव कैसे हो सकता है। विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में लिमिट साउण्ड बजाने में किसी भी प्रकार का कोई आपत्ति दर्ज नही की है। लिमिट साउण्ड बजाने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जिले के डीसी से मिलकर टेंट डेकोरेटर्स के व्यवसायियों की समस्याओं को रखेगें। वहीं विधानसभा के सत्र में भी इस मामलें को उठाकर इससे प्रभावित हो रहे पांच हजार से अधिक लोगों को न्याय दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेगें। मांग पत्र सौंपने वालों में टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद जायसवाल, अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, संयुक्त सचिव विकास कुमार तिवारी, राजेश कुमार सोनी, राजू लाल कुश्वाहा, धीरेन्द्र कुमार, विजय चौधरी, सुनील कुमार, उपेन्द्र चौधरी सहित काफी संख्या में टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों का नाम शामिल है। 509 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation भाजपा जिला कार्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। चंद्रवंशी समाज ने जरासंध भवन बनाने का लिया निर्णय