बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली के नेतृत्व में 251 कन्याओं को सामूहिक विवाह को लेकर भिक्षाटन अभियान चलाया.
यह भिक्षाटन अभियान नई बाजार गांधी चौक से होते हुए चक- चक मोड़,शंकर मोड़, ग्रामीण बैंक मोड़, लाल चौक, रानी बगीचा स्थित सभी दुकान जैसे सब्जी दुकान, कपड़ा दुकान, मेडिकल, किराना दुकान, होटल एवं घर- घर जाकर किया गया.
वहीं भिक्षाटन करते हुए बेटियों के शादी हेतु आशीर्वाद लिया तथा आगामी 19 फरवरी को सामूहिक विवाह में आने का निमंत्रण भी दिया.
बिशुनपुरा मुख्यालय में भिक्षाटन से पहले टेंपो स्टैंड में सभा को संबोधित करते हुए कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली ने कहा कि सामूहिक विवाह का कार्य अन्तिम चरण पर है। संस्था को पहले 251 बेटियों की शादी हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन अभी कार्यालय में 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह देख संस्था ने निर्णय लिया है कि कोई भी योग्य कन्या शादी से वंचित नहीं रहेगी.सभी कन्या को पूरे सम्मान और गृहस्थी के समान के साथ विदा करेंगे. उन्होंने कहा कि 9 फरवरी से सभी प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी नाबालिक कन्या विवाह में शामिल न हो.कोई महिला सिर्फ़ विवाह उपहार(सामग्री) के लालच में दूसरी बार शादी में शामिल न हो. वहीं उन्होंने समाज के सम्पन्न लोगों से इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि संस्था का मानना है कि सामूहिक विवाह न सिर्फ़ निर्धन परिवारों की मदद करता है बल्कि सम्पन्न परिवारों को भी अपने बच्चों की शादी सादगी के साथ करनी चाहिए. जिससे समाज में दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा का अंत हो सके.
वहीं उन्होंने सभी बिशुनपुरा वासियों का बेटियों की शादी हेतु भिक्षाटन केलिए अभिवादन किया. मौके पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली, अजय वर्मा, विभुति पांडेय,संजय गुप्ता,सहित बिशुनपुरा के कई ग्रामीण उपस्थित थे।
99 total views, 3 views today