✍🏻ARMAN KHATRY:-
गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर– बिशनपुरा सड़क मार्ग पर कामता गांव के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बिशनपुरा थाना क्षेत्र के सारों गांव निवासी संजय पाल के पुत्र अरुण पाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अरुण पाल मोटरसाइकिल से अपने घर से बिशनपुरा जा रहा था। इसी दौरान कामता पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत सदर अस्पताल पहुँचीं और इलाज की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि “जिला परिषद की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अरुण जल्द स्वस्थ हो, यही हमारी कामना है।”