Read Time:1 Minute, 7 Second


अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने ठंड के मौसम को देखते हुए रमना, बुल्का बार पानी सहित आसपास के कई गांवों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कुल 110 बुजुर्गों और असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान शांति देवी ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में बुजुर्गों और असहायों की सेवा करना हमारा धर्म और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वे आगे भी लगातार प्रयास करती रहेंगी।
स्थानीय लोगों ने जिला परिषद अध्यक्ष के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के दिनों में कंबल वितरण से बुजुर्गों और असहायों को बड़ी राहत मिली है।