पलामू माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने आज नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी0 किशन रेड्डी जी से मुलाकात कर राजहरा कोलियरी में उत्खन्न प्रारम्भ करने एवं विस्थापितों को नौकरी देने से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा किया।
श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रजहरा कोलियरी को खोलने के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है और हर तरह की व्यवस्था भी की जा चुकी है केवल 20 विस्थापितों को नौकरी दी जानी है जिसपर Attorney General की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। परन्तु अनावश्यक रूप से विलम्ब किया जा रहा है।
उपरोक्त मामले में माननीय मंत्री जी ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि सेट्रल कोल फील्ड लिमिटेड, दरभंगा हाउस, रॉची के प्रबंध निदेशक, उपायुक्त पलामू एवं माननीय सांसद जी की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर आ रही अड़चनों को दूर करने को कहा है। उक्त सभी मामले को बहुत जल्द दूर कर कोयले का उत्खनन प्रारम्भ किया जाएगा।
*अलख दुबे*
*निजी सचिव*
*माननीय सांसद पलामू*
98 total views, 3 views today