
संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नैनाबार के पुलिया बड़ी घटना की अंजाम कभी भी दे सकता है।
नैनाबार के ग्रामीण, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद गुप्ता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी देवेंद्र प्रजापति ने कहा की यह पुलिया बहुत बड़ा घटना का अंजाम कभी भी दे सकता है क्योंकि यह पुलिया 1992 में 95000 रुपए की लागत से बना हुआ था तथा काफी पुराना लगभग 33 साल हो गया जबकि यह सड़क ग्राम बातों से कांडी बाईपास सड़क है और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है।इस पुलिया को बनने से आज तक इस सड़क का तीन बार रिपेयरिंग हो गया लेकिन कोई भी ठेकेदार तथा पदाधिकारी ने इस पुलिया के ऊपर ध्यान नहीं दिया है।
यहां के विधायक एवं पदाधिकारी ने यह इंतजार कर रहे हैं कि यह पुलिया बहुत बड़ा घटना को अंजाम दे तब बाद में इस पुलिया को बनाया जाएगा।
नैनाबार ग्रामीण विधायक एवं पदाधिकारी से मांग करते हुए इस पुलिया को जल्द बनाने की अपील किया है ताकि कोई बड़ा अनहोनी ना हो सके। मौके पर ग्रामीण राम लखन शाह, भंगी शाह ,बहादुर बैठा, तराई रजवार ,कमलेश बैठा तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

75 total views, 5 views today