रिपोर्ट – चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)

खरौंधी। प्रखंड अंतर्गत परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा में सोमवार को दसवीं कक्षा के छात्र -छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया। वहीं छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा की बच्चे देश के भविष्य होते हैं आप अपने माता-पिता सहित गुरुजनों का नाम रोशन करने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई को पूरा करें ताकि आपके माता-पिता सहित गुरुजनों का नाम रोशन हो सके । विद्यार्थी जीवन में त्याग बहुत जरूरी है जिस विद्यार्थी के पास त्याग होता है वह एक दिन मंजिल जरुर पाता है । साथ ही चौधरी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया है की आप लोग भी बच्चों को अच्छा से शिक्षा दें ताकि बच्चों आगे बढ़ सके सरकार शिक्षा पर करोड़ रूपया खर्च कर रही है लेकिन विद्यालय में शिक्षक की कमी होने के कारण अच्छा से पढ़ाई नहीं हो पा रहा है।
हमारे झारखंड के बच्चे शिक्षा के भाव में दिल्ली गुजरात और महाराष्ट्र जैसे शहरों में काम करने पर विवश हो रहे हैं अगर सही शिक्षा मिल जाए ,विद्यालय में शिक्षक के कमी ना हो तो निश्चित रूप से सरकारी विद्यालय में भी पढ़ाई अच्छी होगी।

विदाई समारोह पर प्रकाश डालते हुए चौधरी ने कहा की विदाई समारोह काफी भावुक समय होता है। इसके बावजूद भी आपसे आग्रह है की आप जरूर मन लगाकर परीक्षा को देंगे ताकि आपका 100% (प्रतिशत) रिजल्ट आए ।शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीता है वह दहाड़ता है ।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश ठाकुर , मुकेश मेहता, जितेंद्र पासवान , समाज सेवी अशोक ठाकुर , सुशील पासवान, सहित सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

150 total views, 3 views today