Read Time:59 Second

पांडू प्रखंड से झारखंड दृष्टि संवाददाता नईम अंसारी की रिपोर्ट
पांडू । प्रखंड के सिलदिल्ली ठेकही निवासी देवन्ती कुंवर पति रामा आधार राम उम्र करीब 65 वर्ष लम्बाई 5.6 इंच रंग गोरा दिनांक 16/02/2025 को कुम्भ मेला प्रयागराज राज में सुबह 10:00 बजे सेक्टर नम्बर 280 से संगम से असनान कर बाहर निकलने के दौरन अपनी पुत्री लालती देवी से बिछड़ गई ।लालती देवी ने बताया की मेले में उन्हें काफी खोजबीन किया गया परंतु वह नहीं मिल पायी। उन्होंने लोगों से अपील किया है की किन्हीं सज्जन को इन पर नज़र पड़े तो इस नंबर पर संपर्क कर बताने की कृपा करें
7631114360, 7463865219
