Read Time:1 Minute, 11 Second
पांडु प्रखंड से नईम अंसारी के रिपोर्ट
पांडु (पलामू): पांडु प्रखण्ड स्थित सिलदिल्ली ग्राम निवासी श्याम नारायण सिंह पिता स्वo बालकेश सिंह उम्र 70 वर्ष की मौत कुंभ से लौटते वक्त बस से गिरने से हो गई। परिजनों का कहना है की बस में कोई भी कंडक्टर नहीं था कुंभ से लौटते वक्त रात्रि के समय श्याम नारायण सिंह चलते हुए बस का गेट खोला उसी दौरन वह बस से नीचे गिर गए लोगो ने बस को रुकवाया तो यह देखा की उनकी माथे में गंभीर चोट आई है ।जिसके करण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिसके बाद लोगों ने उनके पार्थिक शरीर को उनके पैतृक आवास सिलदिल्ली शनिवार शाम 7 बाजे लेकर पहुचे। जिसके बाद गांव परिवार में शोक की लहर उमड़ गई। वही उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
128 total views, 1 views today