Read Time:1 Minute, 15 Second
पांडू प्रखंड से झारखंड दृष्टि संवाददाता नईम अंसारी की रिपोर्ट

पांडु । पांडु पुलिस को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है,पांडु थाना क्षेत्र के तिसीबार में आर्म्स एक्ट के तहत रवि कुमार पिता विनोद राम उम्र करीब 19 वर्ष को एक देशी कट्टा के अलावे दो मोटरसाइकिल,दो फाईटर (पंच) उसके घर से बरामद किया गया है । जिसके बाद गिरफ़्तार अभियुक्त को (धारा-115(2)/117(2)/118(2)/109/126(2)/3(5) BNS एव 8/12 POCSO Act)
के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत मेदनीनगर जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया की एक दिन पूर्व रवि कुमार पर मारपिट करने का आरोप था पांडु पुलिस की टीम जब दलबल के साथ उसके घर पे छपामारी की जिसके दौरन एक देशी कट्टा,के अलावे दो मोटरसाइकिल,दो फाईटर (पंच)पाया गया।
124 total views, 3 views today