सगमा प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट….
सगमा :प्रखंड सभागार में झारखंड ऊर्जा नवीकरणीय ज्रेडा के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर लोगो को बिजली तथा पानी बचाने के गुर बताया गया ।
कार्यशाला की शुरुआत प्रखंड प्रमुख अजय साव पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव उप प्रमुख अर्जुन पासवान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला के दौरान जरेडा के जिला समन्वयक चंदन कुमार चंद्रवंसी तथा शशिकांत सिंह ने उपस्थित लोगो को पानी बचाव के लिए अपनाए जाने वाले नियम के विषय में जानकारी दिया गया जिसमे चापाकाल या पानी टंकी के नजदीक सोखता निर्माण के विषय में जानकारी दिया गया सिंचाई के लिए सोलर सिस्टम के माध्यम से संचालित स्प्रिकलर मसीन का उपयोग पर चर्चा किया गया इसके साथ बिजली बचाने के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया की अपने अपने घरों तथा सिंचाई के लिए जरेड़ा के द्वारा सब्सिडी पर मिलने वाली सोलर सिस्टम का प्रयोग करने की सलाह दिया गया साथ ही बिजली खर्च को कम करने के लिए बताया गया की अनावस्यक रूप से बल्ब को जलाने से बचना चाहिए बिजली के माध्यम से चले वाले उपकरण को अपना काम हो जाने के बाद बंद कर देना चाहिए अपने घरों में अधिक से अधिक एल ई डी बल्ब का प्रयोग करना चाहिए इस अवसर पर अन्य के अलावा मुख्यरूप से सगमा मुखिया तेज लाल राम, कटहर मुखिया कलावती देवी, घघरी मुखिया सरोज देवी, मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव,बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह पंचायत राज पदाधिकारी दीपक कुमार सहित भारी संख्या में उपस्थित किसानों के साथ किसान मित्र उपस्थित थे ।
103 total views, 2 views today