Read Time:55 Second
पलामू पहुंची भोजपुरी गायिका शिल्पी राज.होटल माया पैलेस में भव्य स्वागत किया गया .मौके पर शिल्पी राज ने होटल के ऑनर एन बी सिंह को तहे दिल से धन्यवाद दिया.कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी इतना प्यार मिलेगा.आप सबों से मिलकर बहुत अच्छा लगा.भविष्य में मौका मिलेगा तो दोबारा आना पसंद करेंगी.वहीं होटल ऑनर एन बी सिंह ने शिल्पी राज को स्वागत करते हुए कहा कि हमारा पलामू हमेशा से कलाकारों और अभिनेताओं के स्वागत करता है.हमारा प्रयास है कि आपलोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.आप लोगों के आने से हमारा शहर की पहचान भी बढ़ रही है.
37 total views, 3 views today