Read Time:1 Minute, 23 Second

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में सरकार से रमकंडा प्रखंड के चार सड़कों का अविलंब निर्माण करने की मांग की है।
गढ़वा विधायक ने कहा कि रमकंडा प्रखंड के उदयपुर से मस्जिद होते हुए हड़बडिया नदी तक 5 किलोमीटर सड़क, उदयपुर के ठूराई भुइहर के घर से अर्जुन कुआं तक 2 किलोमीटर सड़क, ग्राम बलीगढ़ मुख्य पथ से वैदेशी टोला तक 6 किलोमीटर सड़क एवं ग्राम बलीगढ़ मुख्य पथ से तेतरडीह बस्ती तक ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग करते हुए सरकार से कहा कि उक्त सड़क का निर्माण जनहित में अति आवश्यक है ताकि हजारों हजार लोगों को आवागमन में सुविधा हो।

101 total views, 1 views today