
ब्यूरो रिपोर्ट- अरमान खान
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के बभनी गांव में 27 वर्षीय युवक अमित कुमार ने फांसी लगाकर इस पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। इस नवयुवक के मौत की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, अमित और उसकी पत्नी सालू के बीच पिछले एक सप्ताह से लगातार झगड़ा हो रहा था। मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से परेशान अमित ने यह कदम उठाया। चर्चा है कि वह शराब का आदी था, जिससे घर में अक्सर विवाद होते थे।
घटना से एक दिन पहले ही अमित ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था। उसने अपने पिता गोपाल चंद्रवंशी के सामने भी झगड़े की बात बताई थी। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कठोर निर्णय ले लेगा।
अमित के परिवार में उसके चार भाई और एक पुत्र है। उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही श्री बंशीधर नगर थाना के सअनी संजय पासवान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। उधर घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
413 total views, 1 views today