
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान
श्री बंशीधर नगर : होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ होली एवं रमजान मनाने की अपील की। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया की होली एवं रमजान के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होंने अनुमंडल वासियों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, विशुनपुरा के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, रमना के थाना प्रभारी आकाश कुमार सहित अन्य थाना के थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
106 total views, 4 views today