विकास कुमार
मेराल। एस.जी.एन.मॉर्डन किंडर गार्टन बंका रोड मेराल में हर वर्ष की भांति 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में बच्चों के बीच स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से स्वतंत्रता की आवश्यकता,महत्व एवं संघर्ष से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता, इतिहास,अंग्रेज़ो की नीति एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से संबंधित अनेकों सवाल बच्चों से पूछे गए। इस रोचक प्रतियोगिता में टॉप ट्वेंटी ने टॉप सक्सेसर को कड़े मुकाबले में दो अंकों से विजयी हुए। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बताया कि ऐसे अनेक अवसरों पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित करने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। और उनका मानसिक दृष्टिकोण व्यापक एवं विकसित होता है। वे स्वतंत्रता का महत्व एवं लाभ को समझकर देश की सुरक्षा की मजबूती के लिए कार्य करते हैं इसलिए सम्पूर्ण देश में अनेकों कार्यक्रम,झांकी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम,पैरेड आदि का प्रदर्शन राष्ट्रीय शौर्य को प्रकट, देशवासियों में राष्ट्र प्रेम एवं विश्व बंधुत्व को प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक रामाशीष राम, करण कुमार कौशल, संजय गुप्ता, राहुल कुमार, संजय ठाकुर, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी,पिंकी कुमारी,दुर्गेश राम, पंकज चौधरी एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।



