पांडू प्रखंड से नईम अंसारी की रिपोर्ट।
पांडू – स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजकीयकृत कल्याण +2 उच्च विद्यालय, पांडू का वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। सुबह से ही विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था। छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा और देशभक्ति परिधानों में उत्साहपूर्वक विद्यालय पहुँचे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य देवेश कुमार पाल द्वारा ध्वजारोहण से हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और उपस्थित अभिभावकों ने भाग लिया। राष्ट्रगान की गूंज ने माहौल को और अधिक भावपूर्ण बना दिया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने “वंदे मातरम्” और “सारे जहाँ से अच्छा” जैसे देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल देश की आज़ादी के इतिहास को जीवंत किया, बल्कि उपस्थित लोगों के हृदय में देशप्रेम की लौ को और प्रज्वलित कर दिया।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने तिरंगे के महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह ईमानदारी, अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर देश का नाम विश्व में रोशन करे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया और “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा विद्यालय गूंज उठा। यह उत्सव सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बनकर देर तक यादों में बस गया।



