
भवनाथपुर से विशाल पटेल की रिपोर्ट
भवनाथपुर। प्रखंड के कैलान पंचायत स्थित शिवाजी खेल मैदान में ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में नीलांबर-पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट पांचवें दिन भी शानदार मुक़ाबला देखने को मिला।
टूर्नामेंट का उद्घाटन बरडीहा प्रमुख सत्येन्द्र पासवान, बीडीसी रत्नेश गुप्ता, पिंटू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया।
मौके पर प्रमुख ने कहा की इस दौर में पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेल अतिआवश्यक है जो स्वास्थ्य की लिए बहुत लाभदायक है और दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए बोले की आपस में आप सभी प्लेयरों अच्छे से प्रदर्शन दिखाए। उद्घाटन मैच ज्योतिबा फुले स्पॉटिंग फुटबॉल क्लब कैलान और युवा फुटबॉल क्लब बैगाडीह अरसली की टीम के बीच खेला गया, जिसमें कैलान की टीम ने 4-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। रेफरी की भूमिका शक्ती सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह ने किया।मैच देखने की लिए ग्राउंड में ग्रामीणों की भीड़ काफ़ी देखी गई।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि रामप्रताप यादव, अनिल गुप्ता सरईया, शिवकुमार सिंह, खुशीहाल यादव,अजीत साह,रामाधार यादव, करेश यादव, रामप्रीत यादव,राजमोहन यादव, कमीटी अध्यक्ष अनिल यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव आलोक यादव, उप सचिव रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष विशाल पटेल, उप कोषाध्यक्ष बीरबल यादव, धमेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी फुलेंद्र यादव, संरक्षक मेघन यादव,नगीना यादव, नागेंद्र साह, सूर्यदेव यादव, उमेश यादव , सुनिल यादव, रंजीत पटेल, जितेन्द्र यादव, दीपक साह, पंकज यादव, अभय यादव, अजय राम, रौशन कुमार,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।