0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second



जपला, हुसैनाबाद (पलामू)। खेल दिवस के अवसर पर पलामू को मिला एक बड़ा तोहफ़ा जब मुनी सिंह चौक, वनाचले अस्पताल के सामने द कराटे एकेडमी की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। इस ब्रांच का उद्घाटन कराटे एकेडमी के होनहार छात्र रहे श्रीकांत सिंह के पिता श्री सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें रमन सर , प्रिंस सिंह, भोलू सिंह, चंदन ,  अशोक सिंह, स्कूल के शिक्षक समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे।

द कराटे एकेडमी का उद्देश्य केवल बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाना नहीं बल्कि बहन-बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। निदेशक सुमित वर्मन ने कहा कि हमारा सपना है पलामू के हर खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना और आने वाले समय में पलामू को ओलंपिक तक ले जाना। उन्होंने आगे कहा कि मार्शल आर्ट सिर्फ खेल नहीं बल्कि यह आत्मरक्षा, शारीरिक मजबूती, मानसिक संतुलन, तेज बुद्धि और आत्मनिर्भरता की कला है।

नए ब्रांच में कराटे, जूडो, जिम्नास्टिक, तलवारबाज़ी, दंड प्रहार और आधुनिक स्टंट की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। श्रीकांत सिंह को इस शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निदेशक ने भरोसा जताया कि श्रीकांत अपनी मेहनत और लगन से इस ब्रांच को बुलंदियों तक ले जाएंगे और जपला के बच्चों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम का माहौल बेहद उत्साहजनक रहा। बच्चों और अभिभावकों में खासा जोश देखने को मिला। उद्घाटन के बाद वहां मौजूद लोगों ने द कराटे एकेडमी की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब जपला के बच्चों को आत्मरक्षा और खेल प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक विद्यार्थी तुरंत संपर्क कर सकते हैं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र:6202657995

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *