0 0
Read Time:7 Minute, 57 Second



गढ़वा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने अपने नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम *”कॉफी विद एसडीएम”* में क्षेत्र के मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकारों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर अनेक मूर्तिकार उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया।

मूर्तिकारों ने मिट्टी की सहज उपलब्धता, बाजार तक पहुँच तथा उनके कार्य को प्रोत्साहन देने हेतु मेलों के आयोजन जैसी मांगें रखीं।

एसडीएम संजय कुमार ने मूर्तिकारों को आश्वस्त किया कि उनके कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही गढ़वा में विशेष रूप से मिट्टी के कलाकारों के लिए एक भव्य ‘मृदा शिल्प मेला ‘ आयोजित किया जाएगा, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और बाजार से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

एसडीएम ने कहा कि सभी शिल्पकार न केवल कला के संरक्षक हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, धर्म और परंपरा के वाहक भी हैं। प्रशासन उनके विकास और हर सुख दुख में  उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कलाकारों पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है इसलिए उनकी विद्या के कारण वे सभी आदर के पात्र हैं।

ज्यादातर मूर्तिकारों ने कहा कि गढ़वा में कोयल नदी के तटीय इलाकों की मिट्टी मूर्ति निर्माण के लिए बहुत ही अनुकूल है। यहां पुआल की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है, इतना ही नहीं यहां के लोगों में सीखने की प्रवृत्ति भी है, इसलिए गढ़वा में मूर्ति कला के क्षेत्र में थोड़ा सा प्रयास किए जाने पर भी बहुत अच्छा परिणाम लाया जा सकता है।

मूल रूप से बंगाल के रहने वाले किंतु गढ़वा को ही अपनी कर्म स्थली मानने वाले राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत मूर्तिकार श्री संजय सूत्रधार ने बताया कि मिट्टी और पुआल से बनी मूर्तियां पूरी तरह से जलाशयों में विसर्जन करने योग्य होती हैं, उनसे किसी भी प्रकार का जल प्रदूषण नहीं होता है। किंतु चाइनीज सामग्री तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस और खतरनाक रंगों से बनी मूर्तियां जल प्रदूषण के दृष्टिकोण से हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि यदि मूर्तिकारों को अच्छा माहौल मिले तो गढ़वा में पर्यावरण अनुकूल मिट्टी की मूर्तियों के व्यवसाय का बहुत स्कोप है।

कांडी प्रखंड के रहने वाले देवेंद्र प्रजापति और सदर प्रखंड के उदय प्रजापति ने कहा कि त्योहारों के दौरान बड़ी मूर्तियों को बनाने वाले लोगों को बाजार मिल जाता है, किंतु छोटी मूर्तियों, खिलौनों आदि के लिए गढ़वा में बाजार अनुकूल नहीं है। यदि प्रशासनिक स्तर से ब्रांडिंग और बाजार उपलब्धता में मदद मिल जाए तो यहां के स्थानीय मूर्तिकार सालों पर मिट्टी की कला से अपनी बेहतर जीविका चला सकते हैं।

हरिहरपुर निवासी विनोद प्रजापति एवं कुछ अन्य मूर्तिकारों ने एसडीएम के साथ संवाद के दौरान समस्या रखी कि जब भी वे लोग नदी किनारे से मिट्टी उठाने जाते हैं तो स्थानीय लोग उनको मना करते हैं। बेहतर हो यदि नदी तटीय इलाकों में हर प्रखंड में मूर्तिकारों के लिए कुछ इलाका चिन्हित कर दिया जाए तो वे लोग वहां से मिट्टी उठा सकेंगे। ऐसा हो जाने पर वे निर्बाध तरीके से अपना काम कर पाएंगे। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन लोगों से ऐसे स्थान का सुझाव मांगा जहां उनके लिए मिट्टी उठाने की अनुमति दी जा सके।


गढ़वा के तेनार गांव निवासी दिव्यांग शिल्पकार संतोष कुमार प्रजापति ने मांग रखी कि प्रशासनिक स्तर से गढ़वा के शिल्पकारों को अत्याधुनिक तौरतरीकों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण दिलवाया जाए, साथ ही उन्हें विश्वकर्मा योजना के तहत या किसी अन्य कल्याणकारी योजना के तहत उपकरण आदि में मदद दी जाए। उन्होंने बताया कि वे फिलहाल जाटा गांव से मिट्टी लेकर आते हैं लेकिन उन्हें हर बार मिट्टी के लिए 1500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।

शिल्प कला को ही अपना मूल व्यवसाय मानने वाले शिबू कुमार कहते हैं कि एक समय था जब उनके लिए 2 जून की रोटी भी मुश्किल थी किंतु वे मिट् की टी इस विधा से जुड़कर हर महीने 15 से 20 हजार रुपए महीना कमा रहे हैं, इसलिए जो युवा इस दिशा में प्रशिक्षण लेकर इसे व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहते हैं उनके लिए न केवल नाम और ख्याति हासिल करने का काम है बल्कि जीविका चलाने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

संजय सूत्रधार, शिबू कुमार,  देवेंद्र आदि ने बताया कि वे पुराने अखबारों एवं रद्दी कागजों को भिगोकर उससे बनी लुगदी और मिट्टी मिलाकर भी मूर्तियां बनाते हैं, इतना ही नहीं अंडे की पुरानी ट्रे और ऐसे ही गत्ते आदि की लुगदी बनाकर भी खूबसूरत मूर्तियां, मुखौटे, खिलौने आदि बनाते हैं और अच्छी बात यह है कि उक्त सभी कलाकृतियां इको फ्रेंडली होती हैं ये आसानी से पानी में गल जाती हैं।
संजय कुमार ने मूर्तिकारों की मांग पर कहा कि वे मिट्टी से जुड़े कलाकारों को मंच और पहचान देने के लिए तीन दिवसीय “मृदा शिल्प मेला”  मुख्यालय स्तर पर आयोजित करने की कोशिश करेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो उकू मेला दिवाली के आसपास आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी शिल्पकारों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनकी कला के उत्तरोत्तर विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।


*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *