

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगांवा कवलदाग सीरियार टोला मे आजादी से अब बिजली उपलब्ध नही हुआ ।
वहां के लोग कई सालों से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। मोबाइल भी चार्ज करना होता है तो किसी किसी के पास सोलर लाइट की व्यवस्था किए हैं उसी से मोबाइल चार्ज किया जाता है तथा सिंचाई के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जबकि वहां के लोगों ने बताया कि हम लोग का सभी का खेत उपजाऊ है यदि यहां पर बिजली की व्यवस्था होती तो हम लोग कनेक्शन लेकर समर्सिबल या मोटर द्वारा सिंचाई करते तथा अपने परिवार की भरण पोषण अच्छा से चला सकते थे हम सभी भगवान की पानी के भरोसे अपना सिंचाई करते हैं यदि समय पर पानी नहीं गिरा तो हम सभी का फसल खराब हो जाता है ।
हम सभी ग्रामीण सरकार से यही गुहार करेंगे की हम लोग को भी विकास के मुख्य धारा तक जोड़ा जाए तथा जल्द-से-जल्द गम्भीरतापूर्वक संगयान लेकर बिजली मुहाया करवाया जाए।
देवेंद्र कुमार प्रजापति ने सरकार से अनुरोध किए हैं कि इन सभी ग्रामीणों को झारखंड सरकार जल्द से जल्द बिजली मुहैया कर सभी ग्रामीणों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया जाए मौके पर उपस्थित रामकेश्वर प्रजापति, नीलम देवी ,पार्वती देवी, बटेश्वर प्रजापति, सुखारी यादव ,अजय यादव, सुरेंद्र पासवान, श्रवण पासवान अंजनी पासवान विश्वनाथ यादव उपेंद्र रजवार सिकंदर रजवार शंकर प्रजापति, जोगिंदर प्रजापति तथा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।