महुआ चुनने के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट, महिला को घायल करने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने भेजा जेल।
चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के चीनिया प्रखण्ड खुरी गांव निवासी देवपत्तियां देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी, को महुआ चुनने के क्रम में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 3 लोगों को जेल भेजा है। प्राप्त सूचना के अनुसार जंगल में महुआ चुनने गए तीनो महिला के साथ खुरी गांव निवासी शिवलाल यादव, बबलू यादव,पवन यादव ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस संदर्भ में बताते चले कि घायल महिलाओं का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है वहीं घायल महिला के पुत्र जितेंद्र कोरवा के बयान पर 22 मार्च 2022 थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। इसके तहत 3 लोगों को चिनिया थाना के द्वारा गिरफ्तार करे जेल भेजा गया। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विरेंद्र हादसा ने बताया कि 5 लोगों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट किए थे जिसमें छापामारी कर 3 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
713 total views, 2 views today