ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा : विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय से प्रखंड कर्मियों के हमेशा गायब रहने पर नाराजगी व्यक्त की है.ब्लॉक प्रमुख ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कर्मियों के गायब रहने से प्रखंड कार्यालय के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. यहां अधिकांश वैसे कर्मी जो लंबे समय से कार्यरत है ऑफिस से गायब देखे जाते है.जब इस बाबत प्रखंड सह अंचल ऑफिस के संबंधित बड़ा बाबू या पदाधिकारी से पूछा जाता है तो कहा जाता है कि अनुपस्थित कर्मी सीएल लेकर अवकाश पर है लेकिन वास्तविकता को जांचने के लिए प्रखंड नाजीर मुकुल कुमार द्वारा जिसका सिर्फ ऑफिशियल ड्यूटी होता है पूरे एक कैलेंडर वर्ष में लिए गए अवकाश की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजी से की जाती है तो पता चलता है कि पिछले 22 महीनों में सरकारी अवकाश के अलावे 150 दिनों से अधिक की अवकाश सीएल के नाम पर ली गई है जो एक गंभीर विषय है यह तो एक मात्र उदाहरण है ऐसी स्थिति लगभग सभी ऐसे कर्मियों के साथ है जो लंबे समय से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सेवारत है। कर्मियों के इस प्रकार की उपस्थिति से न सिर्फ ऑफिशियल कार्य प्रभावित हो रहे है बल्कि कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगति पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा हैं। दीपा कुमारी ने कहा कि वरीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता पूर्वक लें और अवकाश स्वीकृत करने वाले संबंधित पदाधिकारी पर करवाई करते हुए अनुचित तरीके से अवकाश लिए कर्मियों पर दंडात्मक करवाई करते हुए गैर हाजिर दिनों का वेतन में कटौती किया जाए और ऐसे सभी कर्मियों का जो तीन वर्षों से अधिक समय से यहां जमे है उनको स्थानांतरित किया जाए।
