Read Time:2 Minute, 9 Second

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को रंका मोड़ पर आयोजित फ़ूड फ़ॉर हंगर कार्यक्रम में नगर परिषद चुनाव की संभावित प्रत्याशी बिभा प्रकाश और उनके पति, समाजसेवी ज्योति प्रकाश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर दोनों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया और कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की।
बिभा प्रकाश ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसे परिवार हैं जो गरीबी के कारण दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई गरीब परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, जिसके चलते उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। उनकी टीम ऐसे परिवारों को चिन्हित कर प्रशासन तक उनकी समस्या पहुंचाएगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।
वहीं, समाजसेवी ज्योति प्रकाश ने कहा कि “भोजन केवल पेट भरने का साधन नहीं, बल्कि प्रेम और करुणा का प्रतीक है। जब हम किसी भूखे को भोजन कराते हैं, तो हम मानवता की सबसे बड़ी सेवा करते हैं।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लें।
मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की।

