
रिपोर्ट: चंदेश कुमार पटेल न्यूज कोर्डिनेटर हेड
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य धर्मराज पासवान ने भवनाथपुर विधानसभा के विधायक अनंत प्रताप देव की उपस्थिति में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह मुलाकात विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही, जिसमें क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने और जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर गहन चर्चा की गई।
मुलाकात के दौरान धर्मराज पासवान ने मुख्यमंत्री के समक्ष खरौंधी प्रखंड की कई प्रमुख समस्याओं को विस्तृत रूप से रखा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क निर्माण, ग्रामीण संपर्क मार्ग, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, किसानों के लिए सिंचाई संसाधनों की आवश्यकता, और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने जैसे कई मुद्दे वर्षों से लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय आबादी इन समस्याओं से लगातार प्रभावित हो रही है और इनके समाधान की दिशा में राज्य सरकार का हस्तक्षेप अत्यंत आवश्यक है।
विधायक अनंत प्रताप देव ने मुलाकात के दौरान क्षेत्र की समस्याओं की गंभीरता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री से प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि भवनाथपुर और खरौंधी क्षेत्र भूगोल और संसाधनों के लिहाज़ से समृद्ध होते हुए भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जिसे सुधारना सरकार की ज़िम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धर्मराज पासवान और विधायक अनंत प्रताप देव दोनों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जिन विकास योजनाओं को लेकर मांग रखी गई है, उन पर जल्द ही विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में तेज़ी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है, ताकि आम जनता को सीधा लाभ मिल सके।
इस मुलाकात को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे कई लंबे समय से लंबित मुद्दों के समाधान की उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों में भी इस बैठक के बाद सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि अब खरौंधी प्रखंड के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।