1994 बैच के हाई स्कूल मित्रों का भव्य मिलन, गढ़वा में हुआ ‘मित्र समागम–2’
गढ़वा। रविवार की शाम गढ़वा नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में वर्ष 1994 में हाई स्कूल के छात्र रहे मित्रों का स्नेहिल जुटान ‘मित्र समागम–2’ के रूप में आयोजित हुआ। गढ़वा के रामा साहू हाई स्कूल एवं गोविंद हाई स्कूल के पूर्व छात्र इस अवसर पर एक-दूसरे से मिलकर भावुक हुए और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संगीतमय माहौल और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ यादगार बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद दोनों विद्यालयों के तत्कालीन प्राचार्य स्वर्गीय सरयू विश्वकर्मा जी एवं स्वर्गीय विश्वनाथ चौबे जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज प्रभात ने कहा कि ऐसे आयोजनों से 35 वर्ष पुराने बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं और मित्रता का बंधन और मजबूत होता है। उन्होंने युवाओं को “ग्राउंड फ्रेंडशिप” अपनाने की सीख दी। वहीं सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने इसे व्यस्त जीवन में खुशियों का स्रोत बताते हुए सेहत के लिए भी लाभदायक बताया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने दोस्ती को समुद्र से भी गहरा बताया। अधिवक्ता सचिन अग्रवाल, राहुल ऋषि एवं राकेश रौशन ने कहा कि हाई स्कूल की दोस्ती जीवन भर यादगार रहती है और ऐसे समागम समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
अंत में आयोजन समिति एवं डॉ. निशांत सिंह व संतोष कश्यप की ओर से सभी मित्रों को उपहार भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Read Time:2 Minute, 31 Second