1 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

गढ़वा: जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 3.73 ग्राम हेरोइन और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की गई है।


जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक गढ़वा को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका रमेश पासवान उर्फ केल उर्फ कैलाश पासवान, पिता हरिराम पासवान, ग्राम नगवां मुहल्ला, थाना व जिला गढ़वा में अवैध रूप से हेरोइन का कारोबार कर रहा है। सूचना में यह भी बताया गया कि वह जितेंद्र उर्फ जिदू साह नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदकर स्थानीय युवकों को बेचता है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने रमेश पासवान के घर पर दबिश दी, जहां से 1.53 ग्राम हेरोइन और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की गई। पूछताछ के दौरान रमेश पासवान ने स्वीकार किया कि वह हेरोइन का अवैध कारोबार करता है और जितेंद्र उर्फ जिदू साह उसका सप्लायर है।


रमेश की निशानदेही पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मेराल थाना क्षेत्र की ओर रुख किया। खजूरी ओवरब्रिज के पास मेराल थाना प्रभारी द्वारा एक युवक को पकड़कर तलाशी ली गई। युवक की पहचान अकबर अंसारी (उम्र 26 वर्ष), पिता सैफिक अंसारी, ग्राम रेडवा टोला, चरका पत्थर, थाना मेराल, जिला गढ़वा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2.20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।


बरामद सभी मादक पदार्थों को विधिवत जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की जांच जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।


आरोपियों का आपराधिक इतिहास


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी रमेश पासवान उर्फ कैलाश पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ गढ़वा, नगरउंटारी और सासाराम नगर थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।


पुलिस का सख्त संदेश


गढ़वा पुलिस ने साफ किया है कि जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

jharkhanddrishtinews1

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *