0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

हुसैनाबाद में मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

*हुसैनाबाद पलामू जिला ब्यूरो चीफ सह प्रभारी लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट**

जल यात्रा के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू

हुसैनाबाद,(पलामू):

हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर कमिटी द्वारा सोमवार को जलयात्रा का आयोजन किया। जल यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर सोन नदी देवरी पहुंची। श्रद्धालुओं ने देवरी सोन नदी से वैदिक मंत्रोचारण के साथ जल उठाया और पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रीसीताराम अखंड जप कीर्तन का आयोजन किया गया, जो 24 घंटे चलेगा। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सहभागिता का अद्भुत संगम देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राम नाम के जाप से शुरू हुआ। यह अखंड कीर्तन मंगलवार तक चलेगा। मंगलवार को दोपहर 02:00 बजे अखंड कीर्तन की समाप्ति के साथ भंडारा का आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पूजा के मुख्य यजमान चंदन कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना सिंह हैं। मुख्य यजमान चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन मंदिर कमिटी के संरक्षक पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह  के निर्देश पर किया गया है। पंडित रजनीश मिश्रा, अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, अजीत सिंह , बशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह, योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, रामप्रवेश सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, रामेश्वर राम उर्फ छठन राम, उदय विश्वकर्मा, प्रिंस शर्मा, प्रिंस सिंह, सुरेंद्र सिंह, एस कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, विनय पासवान, हंसराज सिंह, सुजीत सिंह, अजय चंद्रवंशी, पवन सिंह, चंदन चंद्रवंशी, सतनारायण यादव, अजय गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल थे। मंदिर कमिटी ने हुसैनाबाद सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पावन अवसर का लाभ उठाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

About Post Author

jharkhanddrishtinews1

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *