क्षेत्रीय विधायक ने किया घटवारिया घाट मेला का उद्घाटन, सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद
ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार की रिपोर्ट

बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत घटवारिया घाट मेला समिति के तत्त्वावधान में आयोजित वार्षिक मेला का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव ने फीता काट कर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि
क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि घटवारिया घाट का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता और जिम्मेवारी है.
उन्होंने बताया कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने सबसे पहला कार्य घटवरिया घाट के विकास के लिये फंड उपलब्ध कराना था, जिससे इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थल को नया स्वरूप मिल सका। विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में स्थित ओढ़े़या गांव सड़़क के अभाव में लंबे समय तक विकास से वंचित रहा, लेकिन सड़़क निर्माण कर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया। इससे ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हुये।

उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा में विशुनपुरा से ओढ़े़या होते हुये भवनाथपुर तक सड़़क निर्माण की मांग रखी गई है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक समय क्षेत्र में उग्रवाद के कारण भय का माहौल था, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर जमीन दान कर थाना एवं प्रखंड कार्यालय का निर्माण कराया गया, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं प्रशासनिक मजबूती आई है। विधायक ने कहा कि उनकी राजनीति लूट की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति है।
उन्होंने मेला समिति को आश्वस्त किया कि समिति की सभी जायज मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। मेला परिसर में खिलौने, खानपान, घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित कई आकर्षक दुकानें सजी हुई थीं। पूरा मेला क्षेत्र उत्सवमय माहौल और सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता की मिसाल बना रहा।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, मानिक सिंह, अजय यादव, धर्माचार्य राधेश्याम पांडेय, सुरेंद्र कुमार यादव, मेला समिति के अध्यक्ष राजबली चन्द्रवंशी, जगदीश चन्द्रवंशी, सचिव अनिल प्रसाद, हीरा शर्मा, छुनु ठाकुर, अर्जुन विश्वकर्मा, सचिन गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
