भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पर्व संपन्न हुआ
भंडरिया से सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी पर्व शांति और सुहागपु संपन्न हो गया इस दौरान क्षेत्र के भंडारिया बिंदा नो का मरदा बरगढ़ मत घड़ी क महावीर झंडा के साथ जुलूस निकाला गया साथ ही अपने अपने गांव के सभी घरों तक महावीरी झंडा को पूजा अर्चना कराने का काम किया गया लॉकडाउन के बाद पहली बार मिली छूट के कारण उक्त पर्व को लेकर को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह व उमंग देखा गया पर्व को लेकर रविवार को पहले पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा तैयारी कर दी गई थी इस अवसर पर धर्म प्रेमी हो रहे हैं महावीरी झंडा को आरती के साथ पूजा पाठ कर भंडरिया प्रखंड जोगिया मठ शिव मंदिर से चलकर मुख्यालय के महावीर मंदिर मैं सभी जगहों से आय राम भक्तों का मिलान हुई तत्पश्चात वहां से जुलूस लेकर इंदिरा गांधी चौक भंडरिया तक पहुंची और सभी लोग महावीरी झंडा लेकर जय श्री राम किनारा से पूरे प्रखंड गूंज उठा पूरे प्रखंड में राम राम के नाम से राम नवमी पूजा शांतिपुर से संपन्न हुई साथी राम नवमी पूजा के कमेटी के द्वारा सम्मानित सदस्यों को गमछा बांधकर एवं गणमान्य व्यक्ति को भी गमछा बांधकर कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया समापन समारोह में भंडरिया अंचल अधिकारी मदन मोहन के द्वारा रामनवमी पूजा में पहुंचे लोगों को भी उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि भंडरिया प्रखंड में शांतिपूर्वक एवं सरकार की दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ राम नवमी पूजा मनाया गया इसके लिए मैं अपने तरफ से पूजा कमेटी के साथ-साथ यहां के प्रबुद्ध नागरिकों को धन्यवाद देता हूं की यहां के सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार मनाते हैं इसलिए सभी लोग कौ मैं करना चाहता हूं इसी तरह का सभी धर्म के लोग एकजुट होकर त्यौहार मनाए और भाई चारे के साथ मिलजुल कर रहे और एकजुटता में ही धर्म के साथ-साथ समाज का भी विकास होता है कार्यक्रम अध्यक्ष विशेश्वर माझी ओमप्रकाश केसरी बबलू सिन्हा राजेश्वर ठाकुर संजय केसरी विनय सिंह सहित पूजा कमेटी के सदस्य एवं गन्ने मान व्यक्ति सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे
596 total views, 2 views today