अवैध संबंध के आरोप में BDO ने पत्नी पर दर्ज़ कराया FIR
गढ़वा जिले के वंशीधर नगर में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी का पारिवारिक विवाद गहरा गया है. मामले थाना पहुंच गया है. गत 17 अप्रैल को विवाद और हंगामे के बाद पहले बीडीओ ने मेदिनीनगर शहर थाना में पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, उसके बाद उनकी पत्नी ने भी बीडीओ के अलावा उनके पिता पुनीत राम और पांच देवर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
बीडीओ की शादी वर्ष 2006 में हुई है और एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बताते चलें कि बीडीओ श्रवण राम पूर्व में भी विवाद में रहे हैं. चतरा जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड में बीडीओ सह सीओ श्रवण राम की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी.
युवती ने बीडीओ पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि बीडीओ ने पूरे मामले में खुद पर लग रहे आरोपों को निराधार बताया था.
बात पति-पत्नी के बीच विवाद की करें तो इसकी शुरूआत 17 अप्रैल की रात हुई. शहर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित अपने घर पर बीडीओ श्रवण राम पहुंचे थे. आते ही दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन तत्काल दरवाजा नहीं खुला. प्राथमिकी में बीडीओ के हवाले से कहा है कि दरवाजा करीब 15-20 मिनट बाद खुला.
इधर, पत्नी प्रीति का कहना है कि पति और उसके परिजन हमेशा प्रताड़ित करते हैं. दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. बावजूद 17 अप्रैल की रात हंगामे करने के बाद मारपीट की गयी. घर पर वह अकेली रहती हैं. बीच बीच में अक्सर बीडीओ श्रवण राम आकर मारपीट करते हैं. हमेशा जान की धमकी दी जाती है.
780 total views, 3 views today