मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):सोनपुरवा पंचायत मुखिया अख्तर खान ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मेरा मुखिया पद की सदस्यता समाप्त कराने की दी जा रही धमकी ।
मझीआंव(गढ़वा) प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मेरा मुखिया पद की सदस्यता समाप्त कराने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दया चंद्रवंशी हो या किसी से मेरा व्यक्तिगत कोई दुश्मनी नहीं है। बल्कि हम दोनों के बीच लड़वाया जा रहा है। इन्होंने कहा कि हमारे ही पंचायत के पूर्व बीडीसी मुमताज खान के द्वारा रचना रची गई है। मुमताज खान ही सबसे बड़े रचयिता हैं। साथ ही मुखिया ने कहा कि लोगों के बीच कहा जाता है कि पंचायत कैसे चलाया जाएगा उन्हें 6 माह के अंदर किसी भी परिस्थिति में मुखिया अख्तर खान की सदस्यता समाप्त करा देना है। वही मुखिया अख्तर खान ने कहा कि चुनाव के पूर्व दया चंद्रवंशी अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए हमसे उधार 5 हजार रुपए लिए थे और जब मैं जितने के बाद पैसा मांगने लगा तो दोबारा 25 से 30 हजार पैसा का ऑर डिमांड किया गया। साथ ही पैसा नहीं देने पर आरटीआई के तहत न्यायालय में समझ लेने का धमकी दे डाली। इसके बाद अख्तर खान ने कहा की किसी के इसारे पर मेरे ऊपर मनगढंत आरोप लगाकर मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है,जो बेबुनियाद है ।उन्होंने कहा कि अगर हम दोनों को भविष्य में अनहोनी कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। समझ में नहीं आ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दया चंद्रवंशी को किसी तरह की धमकी नहीं दिया हूं। 26 जून को दया चंद्रवंशी के द्वारा फोन पर बात हुई है जो मेरे पास रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है और इस तरह का कोई बात नहीं किया गया है साथ ही प्रखंड कार्यालय की बात आती है तो वहां पर भी इस तरह का कोई बर्ताव नहीं किया गया है और जज उत्तम आनंद के बारे में भी कोई बात नहीं जानते हैं और उनके हवाला देते हुए मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। वही दया चंद्रवंशी के द्वारा निरंतर यही कहा जाता है कि आरटीआई के तहत में कितने अधिकारियों की नौकरी तक खा गया हूं।अख्तर ने कहा कि अगर तीसरा कोई व्यक्ति किसी तरह की घटना का अंजाम देता हो तो मेरे ऊपर गाज गिरने की संभावना हो जाएगी। इन्होंने प्रशासन से आरोप-प्रत्यारोप घटनाक्रम की जांच करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। प्रेस वार्ता के दौरान आजाद खां,शेख निसार अहमद, शेख जयमल बैठा शेख तकशीर अहमद शामिल थे। इधर मुमताज खान ने कहा कि मेरा दोनों से कोई मतलब नहीं है मैं इस मामले में कुछ नहीं जानता हूं।
382 total views, 2 views today