पति ने बताया 5 फरवरी की रात करीब 11 बजे आरोपी प्रेमी उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. सुबह उठकर देखा तो उसकी पत्नी दोनों बेटों को अकेला छोड़कर घर से गायब मिली, जिसे आसपास तलाश किया तो पड़ोसी मोनू कोली नाम का युवक भी घर से गायब मिला, इस पर उसका संदेह और गहरा गया कि मोनू ही उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. साथ में घर में जो कुछ रुपये और गहने थे उसे भी ले गई.
महिला के पति ने एफआईआर में बताया है कि 3 फरवरी की रात करीब साढे 10 बजे एक फोन आया, जिससे मेरी पत्नी बात कर रही थी, उसने अचानक मुझे देखते ही फोन बंद कर दिया लेकिन फोन की आवाज सुनने पर उसे कॉल पर उनके पड़ोसी युवक मोनू कोली की आवाज प्रतीत हुई. कुछ देर बाद ही उसकी पत्नी ने फोन नंबर भी डिलीट कर दिए.
पति की शिकायत पर बांदीकुई पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. महिला का प्रेमी उनका पड़ोसी युवक ही बताया जा रहा है। घटना राजस्थान के बांदीकुई थाना क्षेत्र की है।
1,110 total views, 3 views today