कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बिहार झारखंड को जोड़ने वाला सोन नदी पर 196 करोड़ 12 लाख रुपए का निविदा आमंत्रित किया गया था जिसमें कुल 26 आवेदकों ने टेंडर डाला था जो की 26 में से 2 टेंडर पेपर फेल हो गया था,न्यूनतम दर 26% डालने वाले मेसेर्स बृजेश अग्रवाल को गया का आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है मेसेर्स बृजेश द्वारा 196 करोड़ 12लाख के जगह पर 144 करोड़ में कार्य पूरा करने का सहमति जताया है
जिसके कारण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा मेसेर्स बृजेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ को कार्य की प्रक्रिया आवंटन की गयी है, यह जानकारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम आरा के कार्यपालक अभियंता रामविलास यादव ने दिया उन्होंने कहा कि संवेदक मेसर्स बृजेश अग्रवाल के द्वारा कार्य आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है कार्यपालक जूनियर अभियंता रौसन दुबे ने उम्मीद जताई कि बरसात बाद काम स्पीड से बनना शुरू हो जाएगा,अभी 14पॉइंट सोईल टेस्ट हो गया हैं बाकी टेस्ट बरसात बाद सोन नदी मे पानी काम होने के बाद किया जायेगा.
Ms बृजेश अग्रवाल को काम करने के लिए जितने भी मसीनो की जरूरत थी वह भी अपने कार्यस्थल पर पहुंचा चुके हैं और सभी मसीनो का इंस्टॉलेशन भी चालू कर चुके हैं
1,017 total views, 2 views today