गढ़वा केतार प्रखंड क्षेत्र के लोहरगडा पंचायत के हुरका गांव में करीब चार बजे शाम को अचानक तेज हवा के साथ बारिश हो रहे वज्रपात की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुरका निवासी भैंस मालिक सत्यनारायण ठाकुर पिता स्वर्गीय राजगीर ठाकुर अपने भैंस को घर से कुछ दूरी पर भैंस चरा रहे थे। अचानक तेज बिजली की रौशनी से उनका आंख चकाचौंध हो गया उसी क्रम वज्रपात हुआ और घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गई वही आनन-फानन में मुखिया नीलम देवी को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सीताराम शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर चिकित्सक आपदा प्रबंधन प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया जिसे त्वरित पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि वज्रपात की घात से भैंस की हुई है मौत। वही सतनारायण ठाकुर ने बताया कि गरीबी का तंज हम झेल रहे हैं और ऊपर से भगवान ने ऐसा कहर बरसा या की ₹60000 का नुकसान हुआ है जिला प्रशासन से सतनारायण ठाकुर ने मुआवजा को लेकर लगाया गुहार घटनास्थल पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सीताराम शर्मा ,डॉ अश्वनी कुमार ,बिहारी पासवान चौकीदार ,समाजसेवी रामाकांत कुमार ,रमेश चौधरी, राहुल कुमार, के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
379 total views, 4 views today